–सुपौल जिले के मधुबनी मदरसा के मैदान मे आज NRC के विरोध में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जहा नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत NRC के विरोध में महागठबंधन समर्थकों के साथ कई नेताओ ने जनसभा को सम्बोधित किया !सभा को सम्बोधित करने पहुचे जाप नेता पप्पू यादव जहा एक तरफ NRC के बिरोध मे आग उगले तो वही केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लीया।उन्होने मोदी अमित साह पर बरसते हुए योगी को देश का सबसे बडा गुण्डा बताया ।पत्रकरो से बात करते हुए उन्होने कहा की देश को जलाने बाले को झारखंड की जनता ने जबाब दे दिया है।