समस्तीपुर-सी०आई०बी० के एएसआई को छेड़खानी करने के मामले में हुई पिटाई-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा के साथ राजकुमार राय

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 03 at 10.52.03 AM

ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ राजकुमार राय,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मुख्यालय स्थित रेलवे सुरक्षा बल के अपराध आसूचना शाखा के जमादार निरंजन कुमार सिन्हा को 30 नवंबर की शाम छेड़खानी करते समय नवनिर्मित पार्क स्थित जमकर धुनाई किए जाने का सनसनी मामला प्रकाश में आया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि 30 नवंबर की शाम लगभग 6:00 बजे अंधेरे में पार्क से लौटने के क्रम में महिलाओं के साथ छेड़खानी करते समय भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दिया। वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पब्लिक पुलिस के हवाले किए जाने की बात कर रहे थे तब आरपीएफ के कुछ जवान बीच-बचाव कर उन्हें भी से मुक्त करा दिया। लेकिन बाद में पार्क से वापस लौट रहे तीन-चार नावालिग युवकों को गुस्साए जमादार ने पकड़ लिया और सभी लड़कों की बेरहमी से पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिस कारण अपराध और सोच ना सके जमादार के विरोध में, लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। हो सकता है कि मामला बिगड़ भी सकती है। सूत्रों के मुताबिक नाजायज़ वसूली किए जाने एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के क्रम में दरभंगा, जयनगर, मधुबनी, मोतिहारी, रक्सौल एवं सहरसा समेत कई रेल स्टेशनों पर जमकर धुनाई किए जाने की भी सूचना है। इसके बावजूद रेल के आला अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। अगर समय रहते आरपीएफ के पुलिस महानिदेशक सह डीआईजी हाजीपुर द्वारा नहीं की गई कार्रवाई तो कोई भी भीषण घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Share This Article
Leave a Comment