71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया-आंचलिक ख़बरें- अमर कुमार चंदन के साथ साकिब रहमान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 254

समस्तीपुर के भागिरथपुर पंचायत भवन पर 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षो उल्लास और धूम धाम से मनाया।समस्तीपुर के भागीरथपुर पंचायत भवन पर 71वाँ गणतंत्र दिसव के अवसर पर मुखिया बिना देवी ने झंडा तोलण किया और बड़े हर्षो उल्लास से देश का महापर्व मनाया गया।इस पावन अवसर पर पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण झंडा तोलण में शामिल हुए. इस देश का पावन पर्व आज ही के दिन 1950 को देश मे लागू हुआ था।देश के महान विद्वान डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा संविधान 2 वर्ष 1 महीना 18 दिन में लिखा गया था तब से पूरे देश मे हर साल बड़े धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओ ने राष्ट्रीय गान गाया और शहीदो को याद किया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरज कुमार पंचायत समिति सदस्य ने झंडा तोलण के बाद कहा पंचायत में जो सरकारी योजना अधूरी है उसे पूरा किया जाएगा और जो आवास योजना चल रही है उसमे 90% sc/st को आवास मिल चुका है और 50% पंचायत के बाकी तबको के लोगो को सरकारी आवास योजना का लाभ मिल चुका है और बहुत जल्द अगर सरकारी जमीन मिलती है तो पंचायत भवन, बालिका उच्च विद्यालय के साथ साथ और भी जो पंचायत में जरूरी निर्माण और विकास कार्य किया जाएगा।

मौके पर पंचायत के मुखिया बिना देवी,सूरज कुमार पंचायत समिति सदस्य,सरपंच और गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment