अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रामयण मेला समिति की बैठक संपन्न-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

10 से 14 अप्रैल तक आयोजित होगा मेला

चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रामायण मेला समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह मेला 10 से 14 अप्रैल तक रामायण मेला परिसर सीतापुर में आयोजित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि रामायण मेले में सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं, विद्युत व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, जलापूर्ति व्यवस्था की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। अगर जरूरत पड़े तो टैंकर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील को निर्देश दिए कि साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, फूड प्लाजा खोलने के संबंध में, सूचना प्रसारण, प्रदर्शनी आयोजन समिति, प्रदर्शनी स्टाल संचालन समिति, इंफ्रास्ट्रक्चर समिति, सांस्कृतिक आयोजन समिति आदि पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कहा कि सभी अपने-अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टाल मेले में लगाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर कर्वी रामअचल कुरील एवं रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया, महामंत्री रामायण मेला करुणा शंकर द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment