ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी की पशु बाजार निलामी सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 19

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी में पशु बजार की निलामी, सोमवार दिनांक 4 मार्च 2022 को रखी गई है. जिसमें समय पर पहुंच कर तीन ठेकेदार रितेश यादव,गोकरण मिश्रा, रामशरण तिवारी ने अमानत राशि जमा कर बोली लगाई गई। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले ठेकेदार रितेश यादव को पचास परसेंट राशि जमा कराकर एक वर्ष के लिए ठेके में दी गई है। सचिव बशरूल हक मंशूरी ने बताया की शासन के नियमानुसार पशु बजार की निलामी की गई है. एवं पशु बजार ठेकेदार को जानकारी दी गई है कि शासन के नियमों का पालन करें। शासन की गाइड लाइन का पालन न करने पर पशु बजार निरस्त करने का अधिकार पंचायत का होगा। उपस्थिति प्रधान गीता बागरी, सचिव बशरूल हक मंशूरी, मनोज पटेल, सुरेन्द्र सिंह बागरी,अवध वाचपेई, राममिलन पटेल, कृष्ण कुमार मिश्रा, संतोष शर्मा, संतोष पटेल, सुरेश बर्मन, रामलाल दाहिया आदि लोग मौजूद रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment