मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर।
सफाई कर्मी से सफाई करने को लेकर नगर के कुछ लोगों ने मारपीट की जिसमें सफाई कर्मी घायल हो गया।सफाई कर्मी ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस से संतुष्ट न होकर सफाई कर्मी बैठे धरने पर।
जानकारी के मुताबिक थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसक निवासी गुड्डू पुत्र महेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज कटरा के मोहल्ला कहरान बजरिया में कूड़ा उठाते समय मो0 कहरान बजरिया निवासी भारत,नीरज पुत्र झंकारी व तीन चार लोग अज्ञात ने आकर ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने को लेकर गाली गलौज करने लगे। गुड्डू ने जब इसका विरोध किया तब उक्त लोगों ने ट्रैक्टर से नीचे खींचकर मारपीट करने लगे।
उक्त लोग जान से मारने की नीयत से फावड़ा उठा लिया,किसी तरह से गुड्डू जान बचाकर वहां से भाग गया। और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस से संतुष्ट न होने पर सफाई कर्मी धरने पर बैठे।
शाहजहांपुर-सफाई करने के साथ,मारपीट थाने पर दी तहरीर, सफाई कर्मी धरने पर बैठे-आंचलिक ख़बरें-इमरान खान
Leave a Comment
Leave a Comment