विवाहिता को मिट्टी तेल छिड़क कर जलाया,झुलसा पति इलाजरत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 06 at 11.05.42 AM

टिंकु कुमार :समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव में विवाहिता को मिट्टी तेल छिड़क कर जलाने की मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दूं कि लालबाबू ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्रि की शादी 6 वर्ष पहले मुकेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजा रमन सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया था उपहार स्वरूप तीन लाख नगद एक सोना का चयन व एक अंगूठी दिया गया था।जिसका एक बेटा मोनू कुमार 5 वर्ष भी है।
मृतिका के मां ने बताया कि हमारी बेटी रूपा कुमारी को बार बार धमकी दे रहे थे की एक चार चक्का गाड़ी व एक लाख नगद देने को लेकर बार-बार प्रताड़ित करता था नही देने पर मिट्टी तेल छिड़क कर जला देने की बात करता था जो मेरी बेटी मोबाइल के माध्यम से हमें जानकारी देती थी जितना बात हम फोन करते वो वही बोलती थी ।
मृतिका के भाई ने बताया कि हमारी बहन को मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगाकर कमरे में बंद कर दिया , जब हमारे बहनोई राजा रमन सिंह को पता चला तो केवरी तोड़कर बचाने गए तो वह भी उसी आग में झुलस गए जो मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है । दहेज के लिए हमारी बहन को बार-बार प्रताड़ित करता था कई बार तो हमारी बहन का हाथ भी जला दिया था।

Share This Article
Leave a Comment