झुंझुनू-नकबजन दीपक व स्थाई वारंटी ओमप्रकाश गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 10 at 6.02.03 PM

झुंझुनू।पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू गौरव यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीणा के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान डीवाईएसपी खेतड़ी मोहम्मद अयूब के सुपरविजन में थानाधिकारी किरण सिंह उपनिरीक्षक द्वारा सुबेसिंह सहायक उपनिरीक्षक,हैडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह,कांस्टेबल कर्मपाल की टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना क्षेत्र में ढाणी बाढान व चुली की ढाणी बड़ाउ में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी दीपू उर्फ दीपचन्द नाई पुत्र नानकराम निवासी नयाबास थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला सीकर को बुधवार नयाबास से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी धारा 457,380 भारतीय दंड संहिता में दो वर्ष से फरार चल रहा था। जिसके न्यायालय से वारण्ट प्राप्त कर तलाश की जा रही थी आरोपी दीपू उर्फ दीपचन्द झुंझुनू के पुलिस थाना गुढा व बगड़ तथा सीकर के थाना कोतवाली नीमकाथाना में वांछित था।इसी प्रकरण मे पूर्व में देवेन्द्र उर्फ काला निवासी भाटीवाड़,हजारी मीणा निवासी नयाबास,मुकेश उर्फ डेढ़ फुटिया निवासी जबलपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है जो न्यायिक अभिरक्षा में है।एक अन्य धोखाधड़ी के मामलें में धारा 420,406 भारतीय दंड संहिता में पांच वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी ओमप्रकाश पुत्र कालूराम निवासी नापावाली,थाना सदर नीमकाथाना,सीकर को गिरफतार किया गया।

Share This Article
Leave a Comment