सांसद के नेतृत्व में पत्रकार अनिल पांडेय और पत्रकार मनोज तिवारी ने दिया राम मंदिर निर्माण में दान-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश तिवारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 01 21 at 3.22.37 PM

 

बरईपार (जौनपुर):स्थानीय नगर स्थित डाक बंगले पर राम मंदिर निर्माण के लिये सांसद के नेतृत्व में दान दाताओं ने तीन लाख सत्ताईस सौ रुपये दान किया।
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप व आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ मछलीशहर साँसद बीपी सरोज भी जोर शोर से जुटे हुए है। मंगलवार साँय उन्होंने नगर के लोगों से मुलाकात अपनी इच्छा से राम मंदिर निर्माण के लिये दान देने की अपील की। उनकी अपील पर अमर उजाला के पत्रकार अनिल कुमार पांडेय ने 5100 और दैनिक जागरण के पत्रकार मनोज तिवारी ने 2100 और नगर के व्यवसायी राकेश जायसवाल 51000, योगेंद्र यादव ने 51000 का दान दिया। वही संजय जायसवाल 25000, डॉ डॉ तेज बहादुर 21000, दिनेश सिंह 21000, चंद्र प्रकाश सिंह 21000, अतुल सिंह 11000, अरविंद शुक्ला 11000, राकेश मणि 11000, सुनील अग्रहरि 5100, अनिल पांडेय 5100, आर आर दुबे 5100, मनोज तिवारी 2100, हरिओम 2100, संतोष 2100 रुपये राम मंदिर निर्माण में लिए दान दिया। बैठक में मौजूद सासंद ने सभी दान दाताओं को धन्यवाद दिया। बैठक में इस दौरान राजेश उम्र वैश्य, शिरीष गुप्त, दीपक शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment