Social Worker वीरा रुकमणी भैड़ा के द्वारा गरीब कन्याओं को शादी का सामान व 5151 रुपए कन्यादान देकर सहायता की गई
झुंझुनू। महावीर इंटरनेशनल द्वारा Social Worker वीरा रुकमणी भैड़ा के द्वारा जन सहयोग से एक बार फिर चिड़ावा मुस्लिम परिवार की जरूरतमन्द कन्या को चिह्नित कर 41 सौ रुपए कन्यादान तथा जरूरत का सारा सामान और सूरजगढ़ के परिवार से जरूरतमन्द 2 लड़कियों को चिह्नित करके जिनकी शादी 21 नवम्बर को उनको शादी का सामान व 5151 रुपए कन्यादान देकर सहायता की गई।
सहायता में तीनों लड़कियों को बराबर-बराबर सामान दिया गया। जिसमें में 15 साडिय़ां, सलवार सूट, पैंट शर्ट, शादी का जोड़ा, चुंदड़ी, शॉल, ज्वैलरी जिसमें नाक, कान, गला के जेवर और पाव की मच्छी, पाजेब, सैंडल, जूते, स्टील के बर्तन, घड़ी, कुर्सी व अन्य गिफ्ट आइटम आदि जन सहयोग से इक्कठा कर जरूरत के हिसाब से इनकी शादियों में दिया गया।
इन लड़कियों की शादी में जन सहयोग देने वाले वीर एएन द्विवेदी, विद्या अग्रवाल, अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिय़ा, दुर्गावती वर्मा, सुनीता जाखड़, अमरनाथ बंदूकिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संस्था सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़, एडवोकेट अशोक शर्मा एवं जन सहयोग द्वारा मदद की। सुनीता जाखड़, महेश जीनगर, सत्संग की बहना, राजेंद्र कुमावत, गोविंद कुमावत, पवन कुमावत, डॉक्टर नीरू खींचा, स्नेहा शर्मा, कृष्णा शर्मा, जाकिर अली सिद्दीकी आदि ने भी मदद की।
नितिन अग्रवाल ने बताया Social Worker रुकमणी भैड़ा के जज्बे को सलाम हैं। झुंझुनू जिले के आसपास के क्षेत्र के लोग जरूरतमन्द कन्याओं की शादी के लिए मदद के लिए एक ही नाम पुकारते हैं Social Worker का रुक्मणी दादी वहां से जरूर मदद मिल जाएगी। समाज सेविका रुकमणी भेड़ा ने कहा आपके सहयोग से ही मैं इन गरीब कन्याओं की सहायता कर पाती हूं।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Jhunjhunu पायलट समर्थक बृजेन्द्र ओला का मजबूत गढ़