रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2004 से सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से हाथी पांव से मुक्त करने हेतु निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है इसी संदर्भ में कटनी जिले मेंं 10 फरवरी 2023 को जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें सामाजिक स्वयंसेवी संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में सामाजिक समरसता समभाव मानवता जनहित में विभिन्न क्षेत्रों में कटनी जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ में शासकीय हा0से0 उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विभा श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम की अध्यक्षताCHO श्रीमती सुनीता ताड़ी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ललिता कचेर सहायिका श्रीमती सुमन कोल के साथ मिलकर जिला स्वास्थ्य विभाग एवं सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश कटनी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा शिविर लगाया गया और । समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा उपस्थित सभी छात्रा-छात्राओं को इस गंभीर बीमारी के होने वाले लक्षणों से अवगत कराया गया और उससे बचने हेतु दवा सेवन करने से होने वाले फायदों को समझाया गया एवं समस्त शिक्षिकाओं और गुरूजनो को हाथी पांव बीमारी से बचाव हेतु लगभग 700, बच्चों एंव उपस्थित लोगों ने इस शिविर में निशुल्क गोलियां खिलाई गई,,,, उक्त शिविर में विशेष सराहनीय सहयोग उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका जिला ,नोडल हेल्थ विभाग डॉ परवीन खान, श्रीमती समिधा त्रिपाठी, श्रीमती रामवती डुहारा, अखिलेश दुबे, जग्गू क्षत्रिय सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह फाइलेरिया मुक्त कटनी जिला बनाने हेतु सम्पन्न हुआ।