मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के वन परिक्षत्रे हैदर गढ़ अंतगर्त शासन की मंशा अनुसार वन मंडल अधिकारी राजवीर सिंह के मार्गदर्शन में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम बीट मोहम्मदगड़ के गणेश मंदिर क्षेत्र अंतर्गत कराया गया जिसमें उच्चत्तर मध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ के विद्यार्थी शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों से पौध रोपण कराकर किया गया इसके बाद विद्यार्थियों को स्टेशनरी एवं कैप उपलब्ध कराए गए बाद में विद्यार्थियों को राजीव श्रीवास्तव एसडीओ वन एवं मास्टर ट्रेनर ए ,के खरे रिटायर्ड एस डी ओ वन भोपाल ने पर्यावरण,वन्यजीव,एवं वन विभाग के बारे में रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी दी वन भ्रमण कराया गया जहाँ विद्यार्थियों ने प्रकृति का लुत्फ उठाया वन परिक्षत्रे अधिकारी ग्यारसपुर श्रीमति स्मृति दुवे ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों में पर्यावरण, वन,वन्यजीव के प्रति जागरूक करने और उसकी अनुभूति करने के लिए किया गया है.