वन विभाग ने आयोजित किया अनुभूति कार्यक्रम-आँचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 37

 

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के वन परिक्षत्रे हैदर गढ़ अंतगर्त शासन की मंशा अनुसार वन मंडल अधिकारी राजवीर सिंह के मार्गदर्शन में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम बीट मोहम्मदगड़ के गणेश मंदिर क्षेत्र अंतर्गत कराया गया जिसमें उच्चत्तर मध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ के विद्यार्थी शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों से पौध रोपण कराकर किया गया इसके बाद विद्यार्थियों को स्टेशनरी एवं कैप उपलब्ध कराए गए बाद में विद्यार्थियों को राजीव श्रीवास्तव एसडीओ वन एवं मास्टर ट्रेनर ए ,के खरे रिटायर्ड एस डी ओ वन भोपाल ने पर्यावरण,वन्यजीव,एवं वन विभाग के बारे में रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी दी वन भ्रमण कराया गया जहाँ विद्यार्थियों ने प्रकृति का लुत्फ उठाया वन परिक्षत्रे अधिकारी ग्यारसपुर श्रीमति स्मृति दुवे ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों में पर्यावरण, वन,वन्यजीव के प्रति जागरूक करने और उसकी अनुभूति करने के लिए किया गया है.

Share This Article
Leave a Comment