*एटा- थाना अलीगंज पुलिस द्वारा अपने परिवार से बिछड़ा एक 6 वर्षीय मासूम को उसके परिजनों की अथक प्रयास के बाद जानकारी करके मासूम को उसके परिजनों को किया सुपुर्द।
अलीगंज पुलिस द्वारा दौरान गस्त करते डाक बंगला तिराहा पर एक 06 वर्षीय बच्चा रोता हुआ मिला जो अपना नाम पता बताने में असर्मथ था, आसपास लोगों से उक्त बच्चा के परिजनो के बारे मे जानने का प्रयत्न किया किन्तु कोई सफलता हासिल नही हो सकी। तब अलीगंज पुलिस द्वारा एस-10 / डायल 112 के माध्यम से कस्बा अलीगंज के समस्त मौहल्ले वालों के मोबाइल नम्बरों से वार्ता कर तत्परता दिखाते हुए काफी प्रयास के बाद उक्त बच्चा के परिजन की खोजबीन कर सकुशल के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की परिवार वालों तथा आमजन द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।