यूक्रेन से लौटे विदिशा के सभी छात्रों से मुलाकात की समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन
: मध्य प्रदेश के विदिशा के गर्ल्स कॉलेज में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवीन महिलाओं और संस्थानों द्वारा सृर्जन मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों और विभिन्न प्रकार की अन्य सामग्रियों को विक्रय के लिए रखा गया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल हुए उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जिस प्रकार से यूक्रेन के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वापस लाया गया है वह एक बड़ी उपलब्धि है छात्र-छात्राओं ने अपने साथ घटित घटनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया उनके संपर्क में रहने और शीघ्र ही अन्य समस्याओं को दूर करने की बात कही