विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के चलते ढीमरखेड़ा क्षेत्र के किसान है परेशान
कटनी जिला – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के किसानो को एक माह से विद्युत की लचर व्यवस्था के कारण गेहूं, चना मशूर की सिंचाई में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगने पर एक माह से गुमराह किया जा रहा है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसानों को बिजली 10 घंटे उपलब्ध कराने को है किंतु ऐसा नहीं है ढीमरखेड़ा क्षेत्र में किसानों को बिजली 3 से 4 घंटे मिल रही है वह भी ट्रिपिंग के कारण नहीं प्राप्त हो रही है। आपको बता दें ग्राम पिण्डरई, पिपरिया,देवरी के किसानों ने विद्युत विभाग ढीमरखेड़ा कार्यालय पहुंचकर एक लिखित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया है जिसमें बताया गया है कि यदि 7 दिवस के अंदर विद्युत का सुधार नहीं किया जाता तो भूख हड़ताल चकाजाम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।