हाथरस/ मुरसान क्षेत्र के करवन नदी के पास एक साइकिल सवार युवक को स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से रौंद दिया। गम्भीर युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल से किया अलीगढ़ रेफर।
मनोज पुत्र हरप्रसाद निवासी विशुनदास थाना मुरसान का निवासी है । वह किसी काम को लेकर साईकिल से हाथरस की तरफ जा रहा था। कि अचानक एक वृद्ध व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर आ रहा था।तभी करवन नदी (कासगंज-मथुरा रोड NH 93)के पास साईकिल सवार युवक को रोंद दिया। युवक हुआं गम्भीर रूप से घायल वहीं राहगीरों का लगा जमाबाड़ा, वहीं मुरसान थाने के एसआई अजय कुमार अपने निजी वाहन से जा रहे थे। उन्होंने देखा युवकों जख्मी हालत में आनन-फानन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल । मिली जानकारी पर युवक के परिजन भी पहुंचे जिला अस्पताल जहां डाक्टरों ने युवक की गम्भीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।