बिहार सरकार खुदाबक्श लाइब्रेरी को डेमोलेशन आदेश वापस ले – डॉ0 सुभान (पूर्व सीएसआईआर)-आँचलिक ख़बरें-एस. जेड.मलिक

Aanchalik Khabre
1 Min Read
unnamed

नई दिल्ली – विगत दिनों बिहार सरकार ने बिहार का प्राचीन खुदाबक्श उर्दू लाइब्रेरी का डेमोलेशन का आदेश जारी कर भारत बुद्धिजीवी शिक्षित मुस्लिम समाज को असमंजस डाल दिया। इस संदर्भ भारत सरकार के पूर्व भारतीय कृषिशोधक एवं संरक्षक एमडीएस डॉ0 सुभान खान खान ने कड़ा एतराज जताते हुए बिहार सरकार से लाइब्रेरी डेमोलेशन आदेश को रद करने की मांग की है। उन्होंने बिहार सरकार याद दिलाते हुए कहा है की प्राचीन लाइब्रेरी बिहार ही नहीं बल्कि भारत के उर्दू बिद्धिजीविओं शिक्षित पूर्वजो की यादें तथा नई नस्लों के लिये प्रेरणास्त्रोत धरोहर है। तथा पटना का खुदाबक्श उर्दू लाइब्रेरी विशेष कर बिहार के संस्कृति सभ्यता का एक प्रतीक है, बिहार की विशेष पहचान है। इस लिये सरकार अविलंब इस आदेश को रद कर ।
श्री सुभान ने भारत के सभी मुस्लिम शिक्षित बुद्धिजीविओं से आग्रह किया है कि बिहार सरकार के इस मनुवादी सम्प्रदायिक रवैये का विरोध करें सरकार द्वारा आदेश को रद करने के लिए आगे आयें।

Share This Article
Leave a Comment