भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में राजस्व विभाग का बड़ा कारनामा उजागर, पैश्वनी नदी में भू माफियाओं के साथ मिलकर नदी में पुलिया बनवा दिए जाने के आरोप
ब्रह्मकुंड से उद्गम का करता रहा दिखावा विभाग और भूमाफिया को बनवा दी पुलिया, वेदांती आश्रम के पीछे पुलिया बनकर तैयार, कई बार विवादों में रहा है ये मामला, कलेक्टर ने ब्रह्मा कुंड का निरीक्षण भी किया था कई अतिक्रमणकारियों के नाम भी उजागर किए गए थे बावजूद इसके पुलिया बनकर तैयार हो गई , दिन रात मशीनों को लगा जमीन भी लेबल हो गई। चित्रकूट थाना क्षेत्र में अंधेर गर्दी का मामला आया सामने , नदी और सरकारी जमीनों को संरक्षित करने का दिखावा कर भू माफियाओं से सीधे सांठगांठ कर पुलिया बनवाने के संगीन आरोप लगे, जनचर्चा है कि चित्रकूट के अधिकारी मंदाकिनी, पैश्वनी, सरयू को ही इनकम का जरिया बना काट रहे चांदी, नदियों के संरक्षण के नाम पर बेशकीमती जमीनों में हिस्सेदारी कर भूमाफियों को छूट देने के लगे आरोप, कलेक्टर अनुराग वर्मा की नाक के नीचे चित्रकूट के पौराणिक और धार्मिक स्थानों और नदियों को खत्म किये जाने का शुरू हुआ खेल, शिवराज सरकार की भूमाफियों के खिलाफ चल रहे अभियान की चित्रकूट में उड़ी धज्जियां।
भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में राजस्व विभाग का बड़ा कारनामा उजागर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment