जिला बरेली,तहसील नवाबगंज।
मरहूम सैनिक की पत्नी जगरानी की याचना पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसकी पुत्र वधु उसके भाई, एक चौकीदार के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

कस्बे की आदर्श नगर बस्ती के रहने वाले दिव्यांग पति पत्नी के मामले में गुरूवार को इस समय नया मोड़ आ गया, जव मरहूम सैनिक की पत्नी जगरानी की याचना पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसकी पुत्र वधु उसके भाई, एक चौकीदार सहित 3.4 अज्ञात के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
आदर्श नगर वस्ती की रहने वाली सैनिक की विधवा जगरानी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्र वधु नेमा देवी पर उनके पति सियाराम के निधन के बाद इनके ए टी एम से 60 हजार रुपए निकालने और उनकी बंदूक जमा न करने के साथ ही घर से मारपीटकर निकाल दिए जाने का आरोप लगाते हुए उसके भाई और साथियों के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई थी।
जगरानी ने कुछ दिनो वाद उसके पुत्र सुनील को भी पुत्र वधु द्वारा घर से निकाल दिए जाने का आरोप लगाया है, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरनाथ ने जगरानी के अधिवक्ता राजीव गंगवार के तर्कों को गंभीरता पूर्वक सुना और उसके बाद थाना पुलिस को इस मामले में तत्काल ही रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
जगरानी ने अपने प्रार्थना पत्र में पुत्र वधु नेमा देवी के साथ ही उसके भाई अमित, चौकीदार लोकेशवर सिंह उर्फ प्रमोद के साथ ही 3.4 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए उन्हे भी आरोपी बनाया है। जगरानी ने हाफिजगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात लोकेश्वर सिंह उर्फ प्रमोद पर पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस का मोनोग्राम वर्दी पर लगाकर लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग कोर्ट से की, जिस पर कोर्ट ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी