सूरत से 1237 प्रवासियों को लेकर छपरा जंक्शन पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
trnnn

छपरा जंक्शन पर सूरत से पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के अलग अलग जिलों के 1237 प्रवासी मजदूरो को लेकर पहुँची, जिसके बाद उन्हें उनके गृह जिले तक भेजने के लिये पर्याप्त मात्रा ने बसे परिसर में तैयार खड़ी थी, जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्पेशल ट्रेन पहुँचते ही बारी बारी से सभी को ट्रेन से उतरते ही मेडिकल चेकअप किया गया, स्वास्थ्य विभाग के जांच के बाद सभी को नाश्ते के पैकेट दिया, ताकि राहत मिल सके। उसके बाद डीएम-एसपी के निर्देशनुसार सभी को अपने अपने गृह जिले के बसों में बिठाकर उन्हें उनके गृह जिले में भेजा गया, इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सभी की जांच की जा रही है, जो नॉर्मल है उन्हें उनके गृह जिले में भेज दिया जायेगा, वही जिनमे लक्षण दिखेगी, उन्हें यही क्वारंटाइन कर दिया जायेगा।जहा से उन्हें प्रखण्ड स्तर के क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जायेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है, वही एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए जंक्शन पर तकरीबन 150 सिपाही 30 ऑफिसर्स और 2 डीएसपी पूरी तरह से सूरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था में लगे है। ताकि किसी भी प्रवासी को कोई परेशानी न हो। ट्रेन में सारण सहित गया, कटिहार समस्तीपुर, पूर्णिया ,सिवान सहित अन्य जिले के मजदूरों को उनके गृह जिले में बसों के माध्यम से जांच के बाद भेजा गया
वही प्रदेशो से लौटे प्रवासियों ने बताया की रास्ते मे सबसे ज्यादा परेशानी पानी की रही, प्यास से बिलखते प्रवासियों ने बताया कि शौचालय में होने वाली पानी सप्लाई से बोतल भरकर पानी पीना पड़ा।

Share This Article
Leave a Comment