08 विद्यार्थियों ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की-आंचलिक खबरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 26 at 4.08.28 PM

 

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राज्य स्तरीय युवा पंचायत 2022 कार्यक्रम में शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के
08 विद्यार्थियों ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की
झाबुआ 26 जुलाई, 2022। राज्य स्तरीय युवा महापंचायत 2022 में झाबुआ के युवा विद्यार्थियों ने भोपाल में सहभागिता की। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा निर्देशित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती के अवसर पर दिनांक 23 एवं 24 जुलाई 2022 युवा महापंचायत 2022 का आयोजन भोपाल में किया गया। कर्यक्रम का उदघाटन दिनांक 23 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में हुआ तथा कर्यक्रम के समापन में दिनांक 24 जुलाई 2022 को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन भोपाल शामिल हुवे।
जिसमें जुलाई 11 से 15 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। दिनांक 16 जुलाई 2022 को महाविद्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग की गई। दिनांक 18 जुलाई 2022 को जिला स्तर पर स्क्रीनिंग की गई। चुने हुए प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महापंचायत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला। जिले के 08 प्रतिभागियों यूथ महापंचायत में सहभागिता कि जिनमें लोकेंद्र बिलवाल, कुमारी प्रिया मचार, पंकज मालवीय, प्रताप कटारा, चेतन सोनी, हरीश मखोडिया, रिंकूसिंह सिंगार, कुमारी राजमाला हिहोर शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संगीता मसानी भाबोर एवं प्रो0 मुकाम सिंह चौहान ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर ऑनलाइन प्रसारित किया गया। राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम भोपाल में आयोजित सभी प्रतिभागियों को संस्था प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविंद्र सिंह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई।

Share This Article
Leave a Comment