मनोज जैन
ओंकारेश्वर -( नि प्र ) मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है , बताया जा रहा है कि शराब बेचने वाले आरोपी बद्री मेहता से चौकी प्रभारी ने मारपीट कर रिश्वत मगाने के आरोप लगे है। जिसकी शिकायत खंडवा एसपी से की गई थी चौकी क्षेत्र के युवक को उन्हाेंने कच्ची शराब बेचते हुए दबोचा था। फिर चौकी पर लाकर उसके साथ मारपीट की पीड़ित ने खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ल से शिकायत की
फिलहाल पूरे मामले को लेकर एसपी ने एसडीओपी राकेश पेद्रों को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं