विशेष सचिव उत्तर प्रदेश में ददरी गौशाला का किया निरीक्षण

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 06 at 3.47.08 PM

प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ददरी की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण 6 अप्रैल को विशेष सचिव राजेंद्र प्रसाद उत्तर प्रदेश ने किया ।गौशाला में सभी व्यवस्थाएं सही मिली विशेष सचिव ने गौ पूजन कर पुण्य कमाया और गौशाला की साफ-सफाई को सही बताया ।WhatsApp Image 2023 04 06 at 3.47.09 PMभूसा भंडारण गृह में पर्याप्त भूसा मौजूद था पानी की टंकी में स्वच्छ पानी दिखा रहा था । मौके पर 160 पशु अस्थाई गौशाला ददरी में मौजूद थे सभी पशु स्वस्थ्य दिखाई दिये। WhatsApp Image 2023 04 06 at 3.47.09 PM 1कुल मिलाकर विशेष सचिव का कार्यक्रम अच्छी तरह से संपन्न हुआ। विशेष सचिव के निरीक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक चित्रकूट ऋषि मुनि उपाध्याय, एडीओ पंचायत मऊ अनुराग पांडे, वीडियो में श्रवण प्रसाद गुप्ता , सचिव कुसुम पाल ,सचिव आशुतोष कुमार , पशु चिकित्सा अधिकारी मऊ उपस्थित रहे ।मौका स्थल में गौवंश के संवहन संरक्षण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह गौशालाएं बनाई गई हैं जिसका पूरा खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है। जो कि सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है कि जहां यह गौवंश आवारा भटकते थे, कहीं इनकी हत्या हो जाती थी । उत्तर प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार ने ही इन आवारा पशुओं के बारे में सोचा है नहीं आज तक सपा ,बसपा, कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा था।WhatsApp Image 2023 04 06 at 3.56.56 PM

Share This Article
Leave a Comment