प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ददरी की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण 6 अप्रैल को विशेष सचिव राजेंद्र प्रसाद उत्तर प्रदेश ने किया ।गौशाला में सभी व्यवस्थाएं सही मिली विशेष सचिव ने गौ पूजन कर पुण्य कमाया और गौशाला की साफ-सफाई को सही बताया ।भूसा भंडारण गृह में पर्याप्त भूसा मौजूद था पानी की टंकी में स्वच्छ पानी दिखा रहा था । मौके पर 160 पशु अस्थाई गौशाला ददरी में मौजूद थे सभी पशु स्वस्थ्य दिखाई दिये। कुल मिलाकर विशेष सचिव का कार्यक्रम अच्छी तरह से संपन्न हुआ। विशेष सचिव के निरीक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक चित्रकूट ऋषि मुनि उपाध्याय, एडीओ पंचायत मऊ अनुराग पांडे, वीडियो में श्रवण प्रसाद गुप्ता , सचिव कुसुम पाल ,सचिव आशुतोष कुमार , पशु चिकित्सा अधिकारी मऊ उपस्थित रहे ।मौका स्थल में गौवंश के संवहन संरक्षण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह गौशालाएं बनाई गई हैं जिसका पूरा खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है। जो कि सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है कि जहां यह गौवंश आवारा भटकते थे, कहीं इनकी हत्या हो जाती थी । उत्तर प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार ने ही इन आवारा पशुओं के बारे में सोचा है नहीं आज तक सपा ,बसपा, कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा था।
विशेष सचिव उत्तर प्रदेश में ददरी गौशाला का किया निरीक्षण
Leave a Comment
Leave a Comment