डिजिटल ख़बरें | आंचलिक ख़बरें |
अगर आपने SSC CGL 2025 टियर-1 की परीक्षा दी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL टियर-1 की फाइनल आंसर-की, कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट और फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही टियर-2 परीक्षा की सिटी स्लिप भी अब उपलब्ध करा दी गई है। यह अपडेट उन लाखों युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं।
फाइनल आंसर-की और मार्क्स कहां देखें
कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि योग्य उम्मीदवार अपनी फाइनल आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
8 फरवरी तक ही उपलब्ध रहेगा लिंक
आयोग के अनुसार, यह सुविधा 8 फरवरी 2026 शाम 6 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। इसके बाद लिंक हटा लिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते लॉग इन कर सभी दस्तावेज़ों का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
टियर-2 परीक्षा की सिटी स्लिप जारी
SSC ने SSC CGL टियर-2 परीक्षा की सिटी स्लिप भी जारी कर दी है। इसके जरिए उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से दो या तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
कब होगी SSC CGL टियर-2 परीक्षा
आयोग के मुताबिक, SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
कितने उम्मीदवार हुए टियर-2 के लिए योग्य
इस बार टियर-1 परीक्षा के बाद कुल 1,39,395 उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए योग्य घोषित किया गया है। इनमें—
6,196 उम्मीदवार जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए 2,781 उम्मीदवार स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-2 के लिए
1,30,418 उम्मीदवार अन्य पदों के लिए चयनित किए गए हैं |
कुल पद और कड़ा मुकाबला
इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 14,582 पदों को भरा जाना है। ऐसे में मुकाबला काफी कड़ा है और हर एक नंबर की अहमियत बहुत ज्यादा है।
रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए—
- ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- SSC CGL 2025 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें
- अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें
- फाइनल आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट और मार्क्स डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें

