राशन डीलर की दबंगई से ग्रामीण परेशान-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 100

अजीतमल,औरैया। विकासखंड अजीतमल के ग्राम अमावता के राशन डीलर, शिववक्स सिंह पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप, एसडीएम को सौंपा एफिडेविट के साथ प्रार्थनापत्र , अमावता पंचायत के ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह सेंगर और, शेरू ने एसडीएम को शपथ पत्र देते हुए, जनता की समस्याएं को बताया ,एसडीएम ने ग्राम प्रधान को टीम गठित कर, कार्रवाई करने का दिया आश्वासन. टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. टीम में तहसीलदार अजीतमल, वीडियो अजीतमल और सप्लाई स्पेक्टर इत्यादि को, गठित कर जांच के आदेश दिए हैं, राशन डीलर के परिवार के सदस्यो ने ग्रामीणों को धमकाते हुए, कहा कोई कार्रवाई नहीं करा पाएगा, गुड्डी देवी का आरोप है कि, राशन कार्ड पर 3 यूनिट दर्ज है, लेकिन इनको राशन दो यूनिट का ही दिया जाता है, ग्रामीणों का आरोप है कि, कोटा डीलर घटतौली भी करते हैं, व बेज्जती के साथ भगा देते है, दबंगई करके ग्रामीणों को धमकाते हैं, इस दौरान शैलेंद्र सेंगर शेरू प्रधान, बसंत सिंह भाजपा नेता ,रामशरण राठौर ,राम कुमार सेंगर उर्फ इल्ला, राधा मोहन सेगर ,अनिल दोहरे, छोटा सिंह मीडिया प्रभारी, बउआ सेंगर, प्रभात दुबे, शिवम सेंगर, दिलीप चौहान ,रामानंद दोहरे, टिंकू ठेकेदार ,बबुआ उर्फ कुई, अनुज सेंगर, इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment