खातेगांव. प्रदेश में सरकार चाहे किसी की भी हो मगर, पत्रकारों पर अत्याचार और उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे, लगातार पत्रकार साथियों के साथ हो रहे, दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने के फोन कॉल की वारदातें, घटने का नाम ही नहीं ले रही. एक के बाद एक फोन पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आ रहा है।
सर्च स्टोरी अखबार के छायाकार राकेश जाट ईनानिया को, नेमावर के पास ग्राम बजवाडा के व्यक्ति राहुल शर्मा के फोन द्वारा, जान से मारने की धमकी दी, और सट्टे जुएं की खबर आज के बाद ना लगाने की बात कही .और कहां कि तु मुझे नहीं जानता नही है कि, मैं कौन हु, आज के बाद खबर मत लगा देना, नहीं तो गलत हो जाएगा. सट्टा तो आज भी चलेगा, और कल भी चलेगा! इसी तरीके से पत्रकार को डराने की बात फोन पर कहीं, वैसे राकेश ईनानिया ने अवेध तरीके से चल रही, गतिविधीयों की खबरे को अखबार मे प्रकाशित किया. उसी नतीजे के कारण उनकी जान पर खतरा और बढ गया!
राकेश इनानिया का कहना है कि, मैं ऐसी धमकियों से हिम्मत नहीं हारने वाला हूं। मुझे रोकने की लाख कोशिशें की जाएं, मैं सच्चाई दिखाता रहूंगा।
पत्रकार ने इसकी शिकायत नेमावर पुलिस को दी। मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धारा 504,506,507 मे प्रकरण दर्ज किया. लेकिन आरोपी पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. वही कन्नौद एसडीओपी ज्योर्ति उमठ से फोन पर चर्चा होने के बाद, उन्होंने कहा कि, मोबाइल नंबर साइबर क्राइम को भेज दिया है. जैसे ही रिपोर्ट आती है, वैसे ही तुरंत कार्रवाही की जाएगी. आप निश्चिंत रहें ! चार दिन होने बाद भी पुलिस कि तरफ से अभी तक कोई ठोस करवाई नही हुई. आरोपी पुलिस की नजरों के सामने ही घूम रहा है!