सीसवाली-सर्राफा व्यापारी हत्याकांड में परिजनों का गुस्सा फूटा, पुलिस थाने में जाकर परिजन मिले-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 8

सीसवाली 3 अगस्त । कस्बे के सर्राफा व्यापारी ब्रजेश सोनी की 22 जुलाई रात्रि को पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों द्वारा घर के अंदर ही गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। घटना 13 दिन गुज़र जाने के बाद भी अभी तक हत्याकांड का खुलासा नही हुआ है । इस हत्याकांड के विरोध में कस्बे के लोगो ने ज्ञापन देकर हत्यारो को गिरप्तार करने की मांग की थी । वही एक दिन के लिए कस्बा भी बंद रहा था । उसके बाद सर्राफा बाजार भी बंद रहे थे । वही 2 अगस्त को जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल में भी भारत विकास परिषद द्वारा ज्ञापन देकर हत्याकांड के आरोपियों को गिरप्तार करने की मांग की थी । घटना का खुलासा नही होने से नाराज परिजनों ने शनिवार को पुलिस थाना सीसवाली पहुंचकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी । जिसमे परिवार के महिलाएं व पुरुष शामिल थे । थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि अभी तक करीब 250 लोगो से पूछताछ की जा चुकी है । पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार बारां के नेतृत्व में पांच टीमें गठित कर रखी है । जो लगातार इस मामले में जुटी हुई है । ज्वेलर की दुकान पर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कोटा स्पेशल टीम द्वारा खंगाले गये है। बृजेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, स्क्वायड डॉग टीमो की भी मदद ली, लेकिन पुलिस लूट व हत्या के आरोपियों तक नही पहुँच पा रही है, अभी भी व्यापारी बृजेश सोनी हत्याकांड में जाँच जारी है। परिजनों ने थानाधिकारी को बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में हमारे से जो भी मदद की जररूरत हो हम तैयार है । मगर इसका खुलासा जल्द से जल्द हो । हालांकि परिजनों ने माना कि पुलिस लगी हुई है मगर सफलता नही मिलने से परिजन व कस्बेवासी चिंतित है ।

Share This Article
Leave a Comment