वीरों व प्रतिभाओं की धरती है झुंझुनू : डॉ. सतीश पूनियां-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 10 at 10.35.46 AM

वीरों व प्रतिभाओं की धरती है झुंझुनू : डॉ. सतीश पूनियां

वार्षिकोत्सव में बांटे विद्यार्थियों को लैपटॉप

झुंझुनू।स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी महाविद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव ”लक्ष्य जज्बा जीत” का 2020 मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने की।कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि कैलाश मेघवाल प्रधान चिड़ावा,विश्वम्भर पूनियां राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाजपा,पवन मावण्डिया जिलाध्यक्ष भाजपा,सुशीला सीगड़ा,राजेन्द्र भाम्बू,नवरंग चौधरी निजी महाविद्यालय संध प्रदेश अध्यक्ष,दिनेश धाबाई, मुकेश विजय कोटा जिला शहर मंत्री थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर किया।अतिथि देवो भव की परम्परा को निभाते दयानन्द ढूकिया,जिला परिषद सदस्य इंजी.प्यारेलाल ढूकिया,संरक्षिका विनोद ढूकिया,इन्दिरा ढूकिया,डॉ. संदीप ढूकिया,इंजी.पीयूष ढूकिया,शुभम ढूकिया ने अतिथियों का माल्यार्पण,शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत किया।जिला परिषद सदस्य इंजी.प्यारेलाल ढूकिया ने स्वागत भाषण में बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।

WhatsApp Image 2020 02 10 at 10.35.47 AMसफलता के लिए विद्यार्थी वर्ग को कठोर परिश्रम की आवश्यकता बताई।मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने अपने उद्बोधन में झुंझुनू को वीरों व प्रतिभाओं की धरती बताया व कहा कि यहां की प्रतिभाऐं देशभर में हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी सेवाऐं देकर झुंझुनू का गौरव बढ़ा रही है साथ ही उन्होनें शिक्षा को समाज सेवा का माध्यम भी बताया।अध्यक्षीय उद्बोधन में झुंझुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने बेटियों को घर की रौनक,लक्ष्मी,सरस्वती का रुप बताया उन्होंनें भारत सरकार के आगामी सत्र में सैनिक व मिलिट्री स्कूल में बेटियों के प्रवेश हेतु अनुमति देने की सराहना की।विशिष्ट अतिथि नवरंग चौधरी ने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान के योगदान की सराहना की।

WhatsApp Image 2020 02 10 at 10.35.48 AMकार्यक्रम में बोर्ड व विश्वविद्यालय के कक्षावार टॉपर्स, खिलाडिय़ों,सहशैक्षिक गतिविधियों व प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रतीक चिंहृ प्रदान किये गये।बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किये गये।इस अवसर पर प्रमोद जानूं पार्षद,मनोज मील,विनोद भडिया व्याख्याता,शिवकरण जानू,विकास भालोठिया,महेंद्र जाखड़ एसीबीईओ,सुनिल कोठारी,प्रमोद बुडानियां पार्षद,गुलाब नबी पार्षद,राधेश्याम सैनी पूर्व चैयरमेन मण्डावा, राजेश कुमार भाजपा प्रदेश महामंत्री,अशोक सिंह शेखावत,कृष्ण गावडिय़ा,कुलदीप पूनियां पार्षद,फूलचन्द दूलड़ शिक्षक नेता,बीरबल सिंह सामोता,मूलचन्द वर्मा शिक्षाविद् आदि अतिथिगण सहित अभिभावक,शिक्षकगण व छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विभिन्न संस्था प्रधान, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ.शिखा सहाय,डॉ. सुमन जानूं,डॉ. अनुपम शर्मा,डॉ. प्रतिभा मील,डॉ.संदीप मिठारवाल,शुभकरण खीचड़, मन्जू पूनियां मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंशु जांगिड़,सिमरन के साथ डॉ. अजहर खान ने किया।

Share This Article
Leave a comment