Haryana News: प्रदेश में चारों तरफ भय,लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला- फूल सिंह मंजूरा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Haryana News: प्रदेश में चारों तरफ भय,लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला- फूल सिंह मंजूरा
Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के किसान सैल के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा ने कहा कि प्रदेश के चारों तरफ भय, लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पहले 10 साल कांग्रेस ने और उसके बाद भाजपा सरकार ने प्रदेश को जमकर लूटा है। भाजपा सरकार में जनता की सुनने वाला कोई भी नहीं है।

फूल सिंह मंजूरा ने कहा भाजपा Haryana प्रदेश में पूरी तरह से फेल

उन्होंने कहा कि जनता खुलकर बोल रही है कि भाजपा सरकार में हालत से बदतर हो गए हैं। आज समुचे प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ-साथ सभी वर्गों का विश्वास इनेलो पार्टी के साथ बना है। मंजूरा ने कहा कि लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर इनेलो बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है।
Haryana News: प्रदेश में चारों तरफ भय,लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला- फूल सिंह मंजूरा
निश्चित तौर पर Haryana प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठे वादों का झुनझुना थमा कर केंद्र और Haryana प्रदेश की सरकार ने किसानों को ठगा है। आज खेती घाटे का सौदा बन गई है। फसलों को लेकर हो रहे नुकसान के कारण किसान और कर्जदार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले किसानों की आयु को दुगना करने का वादा किया था, लेकिन आय तो बढ़ नहीं मगर कर्ज कई गुना बढ़ गया है।

Haryana में मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल पर आढ़ती

जुंडला मंडी संगठन के प्रधान सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आढ़तियों की मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल की गई। जिसमें मंडी के सभी आढ़तियों ने भाग दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हमेशा आढ़तियों को कुचलने का काम किया है। एक तो उनकी कमीशन समय पर नहीं मिलती। वहीं कमीशन को दो रूपए 50 पैसे प्रति सैकड़ा से घटकर 45. 88 दी जा रही है। बंसीलाल की सरकार में तय हुई कमीशन को भाजपा सरकार ने घटाया है।
Haryana News: प्रदेश में चारों तरफ भय,लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला- फूल सिंह मंजूरा
Haryana जुंडला मंडी संगठन
इतना ही नहीं पेमेंट को सीधे किसान के खाते में भेजा जा रहा है जबकि बहुत से किसान ऐसे हैं जो आडती के खाते में पेमेंट चाहते हैं। किसान की इच्छा के अनुसार फसल की पेमेंट की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी गेट पर ट्राली का वजन करने के लिए कांटा नहीं है। जो बेहद जरूरी है। मंडी से गेहूं की लिफ्टिंग के बाद ट्रकों का वजन एक निजी राइस मिल के कांटे पर किया जाता है। जिसमें दो क्विंटल पार्टी ट्रक की घटती आती है। इससे आडतिओ को नुकसान पहुंचता है।
राइस मिल के अलावा किसी बाहरी कांटे पर ट्रक का वजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में शेड के नीचे का फड़ दुरुस्त नहीं है। जिसमें फर्श टूटने के साथ ही बड़े-बड़े होल बने हैं । जिनमें अनाज भरने से किसानों को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि मंडी के एक गेट के सामने एनएच709ए के डिवाइडर में कट नहीं होने से फसली सीजन में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह किसी गेट से गुजरना पड़ता है या आउटसाइड चलना पड़ता है।
उन्होंने 11 से एक बजे तक हड़ताल के दौरान नारेबाजी की। मौके पर पूर्व मंडी प्रधान विजय कुमार, जसवंत सिंह, राजकुमार, प्रीतम सिंह, कृष्ण कुमार, संजय कुमार, रमेश चंद, ज्ञानी राम, कुलदीप, सोहनलाल, सुरेंद्र जा, सोनू ,प्रवीण कुमार, प्रदीप, राजेश, रमेश पिचोलिया, सुरेंद्र , फूल सिंह मंजूरा व राजपाल प्याेंत मौजूद रहे।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment