सुपौल-झण्डोतोलण नहीं किए जाने से छात्रों और अभिभावक में रोष-आंचलिक ख़बरें- नजीर आलम के साथ आजाद

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 64

-झण्डोतोलण नहीं किए जाने से छात्रों और अभिभावक में रोष .
–पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्थित हाई स्कूल में 15 अगस्त के दिन झण्डोतोलन नहीं किए जाने से छात्रों और अभिभावक में रोष देखा गया ,जाहिर है इसके विरोध में गोलबंद होकर लोग स्कूल पहुंच गये और हेडमास्टर को इसकी शिकायत भी कि छात्रों का कहना था कि हर साल हाई स्कूल के प्रांगण में भी झण्डोतोलण किया जाता था लेकिन इस बार विद्यालय प्रबंधन के उदसीनता के कारण झण्डोतोलण नहीं किया गया , मालूम हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झंडा फहराया गया जबकि नौवीं और दशवीं के लिए उत्क्रमित भवन के प्रांगण में जिसे हाल में उत्क्रमित किया गया है उसमे झंडा नहीं फहराने के कारण छात्र नाराज थे हलाँकि काफी रस्साकशी के बाद गणमान्य लोगों के पहल से मामला को शांत कराया गया , हलाँकि इस बाबत हेडमास्टर ने कहा कि चूंकि एक ही विद्यालय है और इसे उत्क्रमित किया गया है लिहाजा एक ही जगह झण्डोतोलण करना था लिहाजा सिर्फ मध्य विद्यालय के प्रांगण में झंडा फहराया गया खैर जो भी हो छात्रों ने देर शाम तक हाई स्कूल भवन में पठन प्रभावित कर दिया खास बात ये रही कि सूचना मिलने के बाद भी शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी इस दिशा में पहल करना मुनासिब नहीं समझा .

सुपौल बिहार से की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

बाइट –नाराज छात्र .
बाइट –योगेन्द्र मंडल , एच एम .

Share This Article
Leave a comment