जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा मैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निस्वार्थ सामाजिक संगठन परिवार द्वारा, निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया. जिसमें प्याऊ शुभारंभ से पूर्व पंडित उमा शंकर शास्त्री जी द्वारा, आसमानी माता का पूजन कराया गया. उसके पश्चात कन्याओं के लिए वस्त्र भेंट एवं, उनका पाद प्रक्षालन सभी अतिथियों द्वारा किया गया. उसके पश्चात निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ. सभी अतिथियों का सम्मान संगठन प्रमुख सचिन मोदी द्वारा स्मृति चिन्ह से किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे जूनियर अमिताभ बच्चन, भाजापा जिला महिला अध्यक्ष शिखा जैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनी ठाकुर पथरिया, जनपद अध्यक्ष रंजीता, गौरव पटेल, जबेरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती भागवती बाई, गजेंद्र सिंह, सुमन उपाध्याय, गीता ठाकुर, श्रीमती दुर्गेश मिश्रा, श्रीमती अंजलि राय, मुस्कान सोनी, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह, ऋषि भैया, राशिद खान, विक्की रैकवार, पंकज सिं सोनू प्रधान, दीवान राजपूत, एवं निस्वार्थ सामाजिक संगठन परिवार के सभी सदस्य रहे सभी का आभार विजय कुमार स्वामी द्वारा किया गया. सचिन मोदी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता, बाबू जैन घटेरा प्रदीप जैन, परस्वाहा का विशेष योगदान प्राप्त रहा.
होम राज्य समाचार मध्य प्रदेश के समाचार निस्वार्थ सामाजिक संगठन परिवार द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन