त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन राणापुर क्षेत्र में सामग्री वितरण होने वाले स्थल कां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

0
33

झाबुआ 29 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के द्वारा आज त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड राणापुर के मतदान दलो को दी जाने वाली सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। दिनांक 30 जून को यहां पर मतदान दलो को सामग्री का वितरण किया जाएगा जो प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। सामग्री वितरण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर राणापुर में किया जाएगा। इस क्षेत्र में 01 जुलाई को मतदान होगा। जो प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, तहसीलदार सुखदेव डावर, सीईओ जनपद पंचायत जी.एस.मुजाल्दा, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जी.एस.चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी डी.के शुक्ला, प्राचार्य अरविंद नायक, मनिष पंवार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here