महिला अंपायर शुभदा भोसले ने झाबुआ जिले के साथ देश का नाम रोशन किया-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

0
75

 

झाबुआ जिले के थांदला नगर के महाविद्यालय की क्रीडा अधिकारी शुभदा भोसले के ओमान लेजेंट्स लीग समापन के बाद झाबुआ लौटने पर नागरिकों द्वारा साफा पहनाकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया। सभी ने शुभदा भोसले की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और झाबुआ जिले और देश का नाम रोशन करने पर उनकी सराहना की। शुभदा भोसले ने अपने अनुभव को मीडिया से चर्चा करने पर बताया कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मुझे गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुझे एंपायरीग करते समय मुझ पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं था इस लीग में बड़े लेजेंट्स खिलाड़ी मौजूद थे भारत से पठान बंधु मोहम्मद कैफ पाकिस्तान से मिस्बाऊल हक, शोएब अख्तर श्रीलंका के मुरलीधरन बड़े महान खिलाड़ी उस लीग में खेल रहे थे सभी ने मेरे काम को सराहा और सभी का व्यवहार मेरे साथ अच्छा था और किसी प्रकार का एंपायरीग में कोई दबाव नहीं था। मैदान में जाने के बाद सभी खिलाड़ी मेरे लिए बॉलर बैट्समैन और फिल्डर ही होते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here