झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरी में गांधी चौपाल का आयोजन हुआ, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में, 2 अक्टूबर 2022 गांधी जी की जन्म तिथि से 30 जनवरी 2022 देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तक, क्षेत्र के ग्रामीण पंचायत स्तर पर मजरे टोला एवं, नगरी क्षेत्र के वार्डो में वार्ड स्तर पर गांधी चौपाले लगाने के लिए निर्देशित किया गया है.
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरी में आज 30 नवंबर को, सोसाइटी प्रांगण में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सरपंच गण कार्यकर्ता उपस्थित थे. सर्वप्रथम गांधी जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर, उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने, अपने उद्बोधन में कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना ग्राम स्वराज आपकी सरकार आपके द्वार, का सपना गांधी जी ने देखा था. जो उन्होंने पूरा किया. आज देश में भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में, जो निकाली जा रही है, हम सब जानते हैं, विरोधी पार्टियां भारत को तोड़ने में लगी हुई है. कॉन्ग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. जो सबको जोड़ कर चलती है. आज देश में माहौल को देखते हुए, जो भारत जो यात्रा निकाली जा रही है, उसको देश की जनता जनार्दन, बेरोजगार युवाओं युवाओं और किसानों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. यह उस बात का संकेत है के, आने वाले विधानसभा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. हमे एकजुट होकर, कांग्रेस को ही मजबूत बनाना है. इस अवसर पर ठाकुर आदित्य सिंह पूर्व सरपंच बंसी बारियां, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, राजू भूरिया, रूमाल बघेल, जगन निगवाल, इंदर सिंह चौहान, रेल सिंह, भाबर राकेश बघेल, ईश्वर सिंह दांगी। हीरू बघेल, सावन पटेल, सरदार सिंह, पूर्व सरपंच कुंवर सिंह, आदि सैकड़ों संख्या में गांधी चौपाल में उपस्थित थे..