स्वरोजगार दिवस का कार्यक्रम वर्चुअल कार्यक्रम मिनटो हॉल भोपाल से प्रारंभ किया गया -आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

0
73

 

2022। माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 12 जनवरी 2022 को प्रदेषव्यापी एवं रोजगार एवं स्वरोजगार दिवस का कार्यक्रम वर्चुअल कार्यक्रम मिनटो हॉल भोपाल से प्रारंभ किया। झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री इन्दरसिंह परमार, प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ, के मुख्य आतिथ्य में, श्री गुमानसिंह डामोर सांसद झाबुआ रतलाम के अध्यक्षता में एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शगुन गार्डन झाबुआ में लगभग 100 हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं स्वामी विवेकान्द के चित्र पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिषन सीसीएल योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि सभी योजनओं में लक्ष्य के विरूद्ध 560 प्रकरणों में राषि रूपये 919.47 एवं 133 प्रकरणों में राषि रूपये 290.20 लाख का ऋण स्वीकृति की गई एवं आयोजन में सांकेतिक रूप से कुल 17 प्रकरणों में 146.70 लाख के डेमोचेक तथा कुल 18 प्रकरणों में 44.96 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहयों को बॉटे गए ।
कार्यक्रम का उद्बोदन साथ ही उक्त आयोजन में रोजगार मेलें का भी आयोजन जिला रोजगार अधिकारी द्वारा किया गया । जिसमें (1) प्रतिभा सिनटेक्स पीथमपुर (2) डीडीयु जीकेवाय रतलाम (3) सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड भूज (4) वेल्लसन फॉरमर फर्टीलाइजर इस प्रकार 4 कम्पनियों की उपस्थिति रही । जिसमें कुल 158 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया तथा कुल 58 लोगों को रोजगार हेतु विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रषासनिक अधिकारी कलेक्टर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डीपीएम एनआरएलएम, प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ, अग्रणी बैंक प्रबंधक, अन्य बैकों शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा स्वरोजगार योजना संबंधी समस्त अधिकारी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन श्री हरिष कुण्डल द्वारा किया गया ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here