~आशा एवं आशा सहयोगिनी यों की अनिश्चित हड़ताल चल रही है, जिसमें उनकी मांगों को लेकर अभी तक कोई शासन द्वारा कोई आदेश नहीं मिला है, इसी को लेकर विधानसभा विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक कृष्ण भार्गव उनसे मिलने पहुंचे, उनकी समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि, हमारी 2023 में सरकार बनती है तो, हम आपकी मांगों को पूरा करेंगे, एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा उन को ज्ञापन सौंपा गया. और आशाओं द्वारा नारे लगाए गए जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है।