बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अनावरण किया गया-आंचलिक ख़बरें-चेतन साहू

0
59

भारतीय बौद्ध महासभा नगर शाखा सिल्लेवानी की ओर से, 15 मार्च 2019 को संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अनावरण भारतीय बौध्द महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबोधीजी पाटिल, एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धम्मरत्न सोमकुंवर के द्वारा किया गया था, जिसकी मंगलवार को तीसरी वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया है
इस दौरान भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभान बागडे, प्रदेश सचिव बाबारावजी चारे, समता सैनिक दल जेओसी कमांडर हिरामनजी* सोमकुंवर,एम.आर शेंडे, मुकेश बागड़े, और सिलेवानी भारतीय बौद्ध महासभा नगर शाखा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे,इस दौरान ग्रामो में समता सैनिक दल के गठन को लेकर भी कार्रवाई भी की गई है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here