तहसीलदार ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

0
154

ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश पर किया निरीक्षण —

4 डॉक्टर मिले अनुपस्थित , कार्यवाही का भेजा प्रस्ताव —

भितरवार — अक्सर ही सुर्खियों में रहने वाले भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अव्यवस्थाओ का केंद्र बना हुआ है और आये दिन कुछ न कुछ समस्या हॉस्पिटल में होती रहती है इसी तरह बुधवार सुबह को ओपीडी में डॉक्टर न बैठने की शिकायत ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव को औचक निरीक्षण के लिए निर्देशित किया । बुधवार दोपहर निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव को 4 डॉक्टर अनुपस्थित मिले , जिस पर उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजावत से उक्त डॉक्टरों की जानकारी ली , और निर्देशित किया कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप भयानक स्थिति के साथ चल रहा है मरीजो के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत सुधारें , ओपीडी में समय से डॉक्टर बैठे जिससे आने वाले मरीजों को इलाज मिल सके और उक्त अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही के लिए कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया है ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here