झुंझुनू-प्रिया परिवार चिटफंड कंपनी निदेशक नूनिया की मौत-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 31 at 7.10.04 PM

राजस्थान में 69 व झुंझुनू में 27 ठगी के मामले है दर्ज

झुंझुनू।चिटफंड कंपनी प्रिया परिवार के निदेशक व नूनिया गांव के तेजपाल नूनिया की बुधवार को नीमकाथाना कोर्ट में पेशी पर ले जाते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई। नूनिया के खिलाफ राजस्थान में 69 और झुंझुनू जिले में 27 ठगी के मामले दर्ज है। इसके अलावा हरियाणा के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। 2002 में झुंझनू जिले के नूनिया गांव के तेजपाल नूनिया,सुरेन्द्र नूनिया और महेश नूनिया ने प्रिया परिवार के नाम से एक चिटफंड कंपनी शुरू की थी और राजस्थान के जयपुर,झुंझुनू सहित हरियाणा के हिसार, सिरसा व भिवानी आदि शहरों में प्रिया परिवार के कार्यालय खोले गए और लोगों को लुभावनी योजनाओं के जरिए सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था। कंपनी की सदस्यता के नाम पर लोगों से 6 हजार 800 रुपए जमा कराए जाते थे। वादा किया जाता था कि तीन साल बाद सदस्यता मेच्योरिटी पर 25,000 रुपए मिलेंगे।

कम्पनी ने लगभग 3 लाख सदस्य बनाए

चिटफंड कंपनी प्रिया परिवार के निदेशक तेजपाल नूनिया के खिलाफ 2011 में शिकायत हुई।कंपनी की ओर से देशभर में 3 लाख के लगभग सदस्य बनाये।हरियाणा में कंपनी के 12 हजार से ज्यादा सदस्य थे। आयकर विभाग में जमा कंपनी की रिटर्न में सालाना टर्न ओवर 260 करोड़ रुपए बताया गया है। वर्ष 2011 में प्रिया परिवार कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगने शुरू हुए और तेजपाल के खिलाफ प्रदेश में 69 व झुंझुनू में 27 मामले धोखाधड़ी के दर्ज हुए। हरियाणा से सैकड़ों शिकायतें पुलिस थानों में दर्ज हुई। इसके बाद सबसे पहले सीकर पुलिस ने नूनिया भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।

सभी कार्यालय सील

मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने झुंझुनू में कार्यालय रोड नंबर दो पर है जो फिलहाल सील है। अन्य स्थानों पर खोले गए कार्यालयों को सील कर दिया गया।

Share This Article
Leave a comment