कोराना को लेकर प्राईवेट सार्वजनिक संस्थान हुए सतर्क -आंचलिक ख़बरें-महेश प्रसाद मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 16 at 7.08.57 PM

.

मिड- वे ट्रीट ने उठाए सर्तकता के कई कदम.

अनूपपुर / कोरोना वायरस की विश्वव्यापी समस्या से निपटने के लिये भारत सरकार , मध्यप्रदेश शासन काफी सतर्क हैं । अनूपपुर जिला प्रशासन ने भी इस बावत आवश्यक निर्देश दिये है।
जिले के कुछ सार्वजनिक प्रतिष्ठानों ने भी इस बावत आवश्यक कदम उठाए हैं। अनूपपुर – राजेन्द्रग्राम मार्ग में किरर घाट में बने मिड – वे ट्रीट ने भी समय पर इस हेतु सभी सावधानियां बरतनी शुरु कर दी हैं। मिड – वे के संचालक मुकेश कुशवाहा ने बतलाया है कि हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिये कटिबद्ध हैं। किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिये होटल को दिन में चार – पांच ( आवश्यकता के अनुरुप अधिक भी ) बार सेनेटाईज किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2020 03 16 at 7.08.58 PM सेनेटाईजर की अल्पता को देखते हुए इसे बाहर से मंगवाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही हाथों की स्वच्छता के लिये अच्छी कम्पनी के हैण्डवाश सुलभ कराए गये हैं। इसके साथ ही धूप- गुग्गुल- लोबान+ कपूर+ नीम पत्ती का धुंआ करने की तैयारी की जा रही है। ग्राहको को कोरोना से जागरुक / बचाव के लिये जगह – जगह फ्लैक्स लगाए गये हैं। इस सरल ,सुलभ ,सराहनीय पहल की लोगों में चर्चा है।अन्य संस्थानों से भी ऐसी ही पहल अपेक्षित है।

Share This Article
Leave a comment