समस्तीपुर-अल्पसंख्यक पर हुए हमले के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 29

औरंगाबाद, फुलवारीशरीफ़ में अल्पसंख्यक पर हुए हमले के खिलाफ समस्तीपुर में माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

सीएए,एनआरसी एवं एनपीआर को वापस लेने को लेकर विरोध कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर औरंगाबाद एवं पटना के फुलवारीशरीफ में बजरंग दल के गुंडों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर रविवार को भाकपा माले के राज्य व्यापी आह्वान पर समस्तीपुर मालगोदाम चौक से अपने हाथों में झंडा बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला जो नारे लगाते बाजार क्षेत्र के मुख्य भागों का भ्रमण कर स्टेशन चौक पहुंचकर जुलूस जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में सभा में तब्दील हो गया। रामकुमार ,अशोक कुमार राय, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, मोहम्मद कमालुद्दीन, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, आइसा के सुनील कुमार, मोहम्मद फरमान, अरुण राय,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,राज कुमार राय, उमेश राय, कृष्ण कुमार आदि ने आयोजित सभा को संबोधित किया। जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद एवं पटना के फुलवारीशरीफ में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को वापस लेने की मांग पर अल्पसंख्यक समाज के लोग जुलूस निकाले हुए थे। जुलूस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरबे-हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया। यह घटना सरकार की जानकारी में है लेकिन नीतीश कुमार अपने चहेते भाजपा- संघ से जुड़े हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं करबा रहे हैं। भाकपा माले ने तमाम हमलावरों को गिरफ्तार करने,शांति- सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने वाले को तत्काल जेल भेजने इत्यादि की मांग की मौके पर 8 जनवरी को भारत बंद को सफल बनाने की अपील जिलेवासी से की गई।

Share This Article
Leave a comment