UP Board परीक्षाओं को नकल विहीन सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
UP Board परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न करने के लिए बैठक
UP Board परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न करने के लिए बैठक

UP Board की परीक्षा चित्रकूट के कुल 42 परीक्षा केंद्रों पर होगी

चित्रकूट। UP Board की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण एवं सुचिता पूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

UP Board की परीक्षा चित्रकूट में कुल 42 परीक्षा केंद्रों होगी
UP Board की परीक्षा चित्रकूट में कुल 42 परीक्षा केंद्रों होगी

जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद चित्रकूट में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक संपन्न कराई जाएगी, परीक्षाएं प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 11:45 तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5:15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। जनपद में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं हाई स्कूल में 14177 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट में 99048 परीक्षार्थी शामिल होंगे चार सचल दल का गठन किया गया है।

इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक वाहृय केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं तथा जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में की गई है। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि 22 फरवरी से UP Board परीक्षा संपन्न होगी गत वर्ष बिना किसी घटना के परीक्षा संपन्न हुई है |

उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है बिना किसी घटना के परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराना है छोटी सी चूक बड़ा रूप धारण कर लेती है जो पूरे प्रदेश स्तर पर चर्चित हो जाती है।

उन्होंने कहा कि UP Board के सभी परीक्षा केंद्र पर 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर के अंतर्गत फोटोकॉपी मशीन संचालन भी प्रतिबंधित है सुरक्षा कर्मियों के अलावा शस्त्र केंद्रों पर अंदर ले जाना वर्जित है। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है।

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों का आप लोग भ्रमण अवश्य कर ले, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जो केंद्र व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों की मांग की गई है उनको कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित कराए इसके साथ ही आरो एआरो एवं पुलिस भर्ती की भी परीक्षा संपन्न होगी उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

UP Board की परीक्षा CCTV कैमरा के निगरानी में होगी

UP Board परीक्षा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा संचालित
UP Board परीक्षा सभी केंद्रों पर CCTV कैमरा संचालित

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी लोग सचेत रहकर तन्मयता से ड्यूटी करें जो बोर्ड के निर्देश है उसी के अनुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है, उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें। इसके अलावा शौचालय प्रकाश व्यवस्था पेयजल फर्नीचर बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था टोल फ्री नंबर का भी प्रचार प्रचार कराया जाए ।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है कहीं पर कोई समस्या नहीं होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों में विद्यालयों पर चौकीदार हैं उनको रात्रि में विद्यालय पर ही रखा जाए अगर नहीं है तो वहां पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य किसी भी कर्मचारी को नामित करके 24 घंटे वह विद्यालय में उपलब्ध रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर राम जन्म यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय ,राजापुर निष्ठा उपाध्याय, लाइंस एवं यातायात राजकमल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot की लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक

Share This Article
Leave a comment