नवाबगंज । राइस मिल पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर तकरार हो गई । न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में पुलिस ने एक पक्ष द्वारा कराया जा रहा निर्माण रुकवा दिया ।
बरखन रोड स्थित अमन राइस मिल पर बडी बकाया होने पर बैंक द्वारा की गई नीलामी में महानगर के व्यवसाई द्वारा खरीदा गया था । लेकिन इस नीलामी के बाद ही मिल के पूर्व स्वामी द्वारा अल्पसंख्यक आयोग की शरण में पहुंचने पर उसे राहत मिल गई । मिल स्वामी ने बताया उसे बैंक द्वारा अदेय प्रमाण पत्र भी मिल गया लेकिन विपक्षी ने अपनी पहुंच व धनबल के उपयोग से मिल पर कब्जा करने का प्रयास किया और मिल का नाम बांके बिहारी राइस मिल लिखवा दिया। इसी दौरान पूर्व मिल स्वामी नसीम पक्ष द्वारा सिविल न्यायालय में वाद दायर कर दिया । जिस पर न्यायालय ने दिनांक 2 फरवरी को वादी के पक्ष में आदेश करते हुए प्रतिवादी पक्ष को वादी के कब्जे में दखल न देने के आदेश कर दिये । लेकिन विपक्षी द्वारा मिल परिसर में निर्माण कर कब्जा किया जाने लगा जिसकी भनक लगने पर वादी पक्ष की ओर से इसका विरोध किया गया । देर तक हुई नोंक झोंक व तकरार के बाद पहुंची पुलिस ने न्यायालय के आदेशों के आधार पर निर्माण रुकवा दिया।