झाबुआ, थांदला पुलिस द्वारा सट्टेबाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

राजेंद्र राठौर

पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) थांदला के मार्गदर्शन में झाबुआ पुलिस द्वारा अवैध सटटा एवं शराब में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है जिसके तारतम्य में आज दिनांक को कस्बा थांदला में शुभम पिता अन्तरसिंह नरवरिया निवासी थांदला द्वारा अवैध रूप से सटटा अंक पर्ची लिखते पकडा मौके पर आरोपी के कब्जे से 480 रूपये नगदी तथा सटटा पर्ची जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 210/2023 धारा 4A सटटा अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी थांदला कैलाश चौहान, कार्यवा. प्र.आर.खेमसिंह चौहान की मुख्य भूमिका रही ।

Share This Article
Leave a Comment