जबलपुर मध्य प्रदेश में सशक्त हस्ताक्षर की पावस गोष्ठी संपन्न

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 16 at 64126 PM

संगम त्रिपाठी

जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर की 15 वीं काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में दिनांक 15.07.2023 को सानंद सम्पन्न हुई। विषय सावन की घटा को लेकर खूब काव्य रस बरसा। मुख्य अतिथि श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अ. भा. कायस्थ महासभा जबलपुर, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे , विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी प्राचार्य, सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का अपनी वाणी से अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना सुषमा खरे सिहोरा ने की ၊ इस अवसर पर श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु , मंथन श्री के संस्थापक संतोष नेमा संतोष , कुंजी लाल चक्रवर्ती निर्झर का साहित्य क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु संस्था द्वारा शाल, श्रीफल, मानपत्र द्वारा सम्मानित किया गया ၊
कवि श्रेष्ठ अखिलेश खरे अखिल द्वारा उत्कृष्ठ दोहे, वरिष्ठ कवि जयप्रकाश श्रीवास्तव, मदन श्रीवास्तव सुंदर पावस गीत प्रस्तुत किये ၊ बुंदेली में आकाशवाणी कलाकार लखन रजक , कुंजी लाल चक्रवर्ती द्वारा गीत पढ़े गए। निर्मला पोद्दार , अरूण शुक्ल, संदीप खरे युवराज, डॉ. भावना दीक्षित, मृदुला दीवान मृदुल, डॉ. सुषमा खरे सरस, चौधरी आशा निर्मल जैन सिहोरा, शशि खरे , उदय भास्कर अम्बष्ठ , मनोहर चौबे आकाश, रमाकांत गौतम , कालीदास ताम्रकार काली, संतोष नेमा संतोष, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती तरूणा खरे , डॉ. विनोद श्रीवास्तव, आलोक पाठक ने रामचरित मानस पर सुंदर गीत प्रस्तुत कर भक्ति का आलोक बिखेरा ၊ सभी ने संतोष नेमा संतोष , कुंजी लाल चक्रवर्ती निर्झर को जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दी। संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने तथा आभार प्रदर्शन मदन श्रीवास्तव ने किया। कवि संगम त्रिपाठी सचिव सशक्त हस्ताक्षर ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी।

Share This Article
Leave a Comment