राजेंद्र राठौर
झाबुआ 29 अप्रैल, नॉलेज एटीट्यूड प्रैक्टिस बेसलाईंन सर्वे करेंगे पीजी कॉलेज एनएसएस के छात्र झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश व कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ के निर्देश अनुसार एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे. सी. सिन्हा के संरक्षणमे एवम प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला नोडल अधिकारी प्रो. मुकाम सिंह चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र बेसलाईन सर्वे कार्य करेंगे। जिला नोडल अधिकारी प्रो. चौहान ने बताया की जिला निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा दिए गए मतदान प्रतिशत कम वाले 20 बूथ पर महाविद्यालय एनएसएस इकाई के छात्र बेसलाईन सर्वेक्षण कार्य करेंगे। सर्वेक्षण कार्य के दौरान विद्यार्थी मुख्य रूप से 2018 के निर्वाचन के समय हुई समस्याएं एवं उनके अनुभव के बारे में मुख्य रूप से जानेंगे या उनके मतदान नहीं करने के बारे में विस्तृत में जानकारी लेंगे।

आज प्रशिक्षण का प्रथम दिवस महाविद्यालय के 20 प्रगणक को इस सर्वेक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. रविन्द्र सिंह बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान हमें किस प्रकार के सावधानियां रखना है। डा रविन्द्र सिंह ने सर्वे की संपूर्ण रूप रेखा बताई।राज्य स्तरीय सर्वेक्षण कार्य प्रशिक्षण में प्रो बी एल डावर, प्रो जेमाल डामोर, प्रो. अजय कुमार, प्रो. अंतिम कलवार, प्रो. राकेश बघेल, प्रो. विजय चौहान, प्रो. बी एस बघेल आदि ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के जिला डिप्टी कलेक्टर सुनील झा, जिला पर्यवेक्षक प्रकाश सिंगड़िया एवं उनकी टीम ने सहयोग प्रदान किया।