राजेंद्र राठौर
श्री राजेंद्र जयंत जैन पाठशाला के बच्चों ने आसपास के प्रसिद्ध तीर्थों के दर्शन वंदन शनिवार को किए ।
झाबुआ – श्री ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर स्थित ज्ञान मंदिर में “धार्मिक संस्कार “देने के उद्देश्य चल रहीविश्री “राजेंद्र जयंत पाठशाला “के बच्चों को शनिवार को आसपास के प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री लक्ष्मणी तीर्थ,नंदूरी तीर्थ,तालनपुरजी,भोपावर जी, व मोहनखेड़ा जी यात्रा करवायी गई । संपूर्ण यात्रा के लाभार्थी झाबुआ के प्रकाश कटारिया परिवार और धर्मचन्द डा ज्ञानचंद मेहता परिवार थे । जानकारी देते हुए पाठशाला संचालक संजय मेहता ने बताया की झाबुआ से यात्रा सुबह ६/३० पर ऋषभदेव बावन जिनालय में दर्शन वंदना पूजन कर राजवाडा से प्रारम्भ हुई । यह यात्रा पाठशाला संचालक संजय मेहता और जयेश संघवी के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई । यात्रा में नियमित प्रतिक्रमण ग्रुप के सदस्य और बच्चों के माता पिता सहित कुल दो बस में १३० सदस्य सम्मिलित हुए ।
सर्वप्रथम लक्ष्मणी तीर्थ पर नवकारसी और पश्चात संपूर्ण सम्मिलित बच्चों और सदस्यों ने मूलनायक प्रभु श्री पदम प्रभुजी एव अन्य विराजित प्रतिमाओ की अष्टप्रकारी पूजन विधि सहित की । इसके पश्चात लक्ष्मणी तीर्थ ट्रस्टमंडल द्वारा यात्रा के लाभार्थी प्रकाश कटारिया , धर्मचन्द्र ज्ञानचन्द्र मेहता का बहुमान किया गया ।यहाँ से तीर्थयात्री नन्दूरी तीर्थ तालनपुर तीर्थ , भोपावर तीर्थ , मोहनखेड़ा तीर्थ की यात्रा कर प्रभु शांतिनाथजी ,आदिनाथजी
और गुरुदेव पूज्य राजेंद्रसूरीश्वरजी !मसा के दर्शन वंदना कर रात्रि में झाबुआ लोटे। —-लक्ष्मणीतीर्थ पर तीर्थ यात्रीओ का स्वागत किया ट्रस्ट मंडल द्वारा किया गया । स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में पुण्य सम्राट पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजीजी मसा की ७४ वी मासिक पुण्य तिथि जप तप के साथ मनायी गई । इस अवसर पर सुबह भक्ताम्बर, स्नात्र पूजन पढ़ाई गई।प्रभावना डा संतोष प्रधान परिवार की और से वितरित की गई।इसके पश्चात सामूहिक सामयिक का आयोजन हुआ ।लाभार्थी राजेंद्र राकेश मेहता परिवार थे । दोपहर में गुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजन और रात्रि में नवकार जाप, जयंतसेन एकिसा पाठ और आरती की गई ।