पुत्री के जन्म दिवस पर शिक्षक दंपति ने दी एक लाख की सहायता, कलक्टर को सौंपा चैक
झुंझुनूं। कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए जिलेभर में भामाशाह लगातार सरकार व जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक शिक्षक दंपति ने अपनी एकल पुत्री के जन्म दिवस पर अनूठी पहल की है। जिन्होंने अपनी पुत्री हिमांशी के चतुर्थ जन्मदिवस पर देश में कोविड 19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये की सहायता राशि का चैक जिला कलक्टर उमरदीन खान को सौंपा है। जानकारी के अनुसार पातुसरी निवासी शिक्षक दंपति विद्या देवी एवं श्याम सुंदर ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सत्यवीर झाझडिय़ा के साथ इस राशि का चैक देने जिला कलक्टर को देने पहुंचे। शिक्षक दंपति ने बताया कि हमारा पूरा देश कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से लड़ रह है, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दुर्गाष्टमी व अपनी पुत्री के जन्म दिवस के मौके पर भारत माता की सेवा में देश में इस बीमारी से जूझ रहे गरीब असहाय लोगों की सेवा में प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि भेंट की है। उल्लेखनीय है कि श्याम सुंदर राजकीय विद्यालय गौरिया में शारीरिक शिक्षक के पद पर तथा विद्या देवी श्रीमती मणि देवी मोदी राबाउमा विद्यालय गुढ़ागौडज़ी में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है। इस शिक्षक दंपति के इस पुनित कार्य की शिक्षक वर्ग व समाज के प्रबुद्धजनों ने सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कहीं है।
कोरोना महामारी के चलते शिक्षक दंपति ने की अनूठी पहल-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Leave a Comment Leave a Comment