सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर पहुंचे-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 11

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं एक्सप्रेस वे के किनारे वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

बताते चलें जिले की हलियापुर के बड़ाडाड़ कुवांसी गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। करीब साढ़े 10 बजे सीएम योगी का उड़नखटोला यहां उतरा । इसके बाद उन्होंने यहां ग्रीन फील्ड पौधरोपण किया। साथ ही वहां 100 वर्ष से ज्यादा पुराने बरगद के वृक्ष की पूजा अर्चना की।
वहां से निकलने के बाद वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। मंच से संबोधित करते हुये सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल मे 100 करोड़वा वृक्ष लगने जा रहा है जो कि एक गौरव की बात है। उन्होंने कहा की हम सबको फलदार, छायादार ,इमारती और औषधि वाले पौधे जरूर लगाना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी से अभी भी बचाव जरूरी है। हमे मास्क लगाए रखना है और लोगों से दो गज दूरी बनाए रखनी हैं। सीएम योगी ने कहां की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बन जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हम इस एक्सप्रेस वे के किनारे इंडस्ट्रियल हब डेवलप करेंगे ताकि यहां के लोगों को रोजगार के लिये बाहर का रुख न करना पड़े। वहीं सीएम योगी ने जिला प्रशासन की तारीफ करते हुये कहा की यहां कोरोना महामारी में हम से बिछड़े हुये लोगों के स्मृति वन बनाया जा रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि हर जगह इस तरह के वन लगाएं जाये और उनकी स्मृति में पौधरोपण किया जाय।ताकि पर्यावरण को सही किया जा सके। उन्होंने कहा वन है तो जीवन है जल है तो कल है।

 

Share This Article
Leave a Comment