यूपी के बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र के जौहरपुर निवासी छात्रा की मौत के मामले में शनिवार को माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। ग्रामीणों की भीड़ थाने पर इकट्ठा हो गई और पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर आ रही एंबुलेंस को रोककर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने लाठियां भांजकर किसी तरह से सड़क को खाली कराया।
इसके बाद फोर्स की मौजूदगी में छात्रा का अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रेम-प्रसंग में छात्रा की मौत की बात सामने आई है और हंगामा करने वालों को कुछ लोग भड़काकर थाने पर ले गए थे।बीते दिन जौहरपुर गांव निवासी बरेली कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा आकांक्षा की मौत हो गई थी।
मामले में एक युवक से प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी। शुक्रवार शाम युवती का प्रेमी उसे मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल में लेकर गया था। जहां अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार शाम करीब 6:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद जब युवती का शव गांव ले जाया जा रहा था तो इसी दौरान कुछ लोगों के भड़काने पर युवती के परिजन व ग्रामीण सीबीगंज थाने पर इकट्ठा हो गए।
लोग शव थाने के पास रख कर रोड जाम करना चाहते थे। मामले की सूचना पर गांव के पार्षद वेदराम मौर्य, दया शंकर साहू, भाजपा के मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, व्यापारी जितेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंच गए और ग्रामीण व युवती के परिजनों को समझाया। इसी दौरान एंबुलेंस तीन थानों की फोर्स के बीच युवती का शव लेकर जैसे ही थाने के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे एक बाइक सवार ने जीप के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक दिया। यह देख पुलिस ने आस-पास इकट्ठा हो रहे लोगों पर लाठियां फटकारीं। पुलिस सुरक्षा के बीच शव को गांव ले जाया गया। जहां देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
युवती की मौत के मामले में भीम आर्मी लिखी स्कार्पियो से कुछ लोग गांव पहुंच गए। उनका कहना था कि पुलिस जबरन युवती के शव का सायं को अंतिम संस्कार करा रही है। वहां पर उनकी पार्षद से नोकझोंक होने लगी। भीम आर्मी से जुड़े लोग युवती के साथ हुए मामले में पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बना रहे थे। वे अंतिम संस्कार में बेवजह देरी करा रहे थे। पुलिस का कहना था युवती के पिता की तहरीर पर मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी हिरासत में है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
रोहित सिंह सजवाण एस एस पी बरेली ने बताया है कि युवती का युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह गर्भवती हो गई थी। युवक गर्भपात कराने के लिए युवती को निजी अस्पताल में लाया था। गर्भपात के दौरान युवती की तबियत बिगड़ गई। उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।जहां उसकी मौत हो गई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।